फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम फाइनल में कार्लसन और अरोनियन के बीच खिताबी मुकाबला

11 Dec 2025 14:33:00
मैग्नस कार्लसन (दाएं) और जावोखिर सिंदारोव


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव को हराते हुए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम फाइनल के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है, जहां उनका सामना अमेरिका के लेवोन अरोनियन से होगा।

सिंदारोव ने कार्लसन को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने दूसरा रैपिड गेम जीतकर मुकाबले को ब्लिट्ज टाईब्रेकर तक पहुंचाया। ब्लिट्ज मुकाबलों में तेज समय दबाव के बीच कार्लसन ने पहला 5+2 गेम जीता और दूसरा ड्रॉ कराते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया।

ब्लिट्ज मुकाबलों पर कार्लसन ने कहा, “यह दोनों खिलाड़ियों की पूरी तरह से गड़बड़ी थी। क्या कहूं, यह बस खेल ही था। मैं बस उनसे थोड़ा अधिक टिक पाया और फाइनल में पहुंचकर अच्छा लग रहा है।”

दूसरे सेमीफाइनल में, लेवोन अरोनियन ने जर्मनी के जीएम विन्सेंट केमर को ब्लिट्ज टाईब्रेकर में 2-0 से मात दी। इससे पहले दोनों रैपिड गेम ड्रॉ रहे थे। अब अरोनियन और कार्लसन के बीच शीर्ष स्थान की भिड़ंत होगी, जिसके विजेता को 2 लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।

लोअर ब्रैकेट सेमीफाइनल में भारत के अर्जुन एरिगैसी ने अमेरिका के जीएम हांस नीमन को हराया। एरिगैसी अब पांचवें स्थान के लिए अमेरिका के फाबियानो कारुआना से भिड़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0