
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स)। विश्लेषकों की मानें तो इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर के आंकड़े, विदेशी निवेशकों के रूख और वैश्विक संकेतों से तय होगी।
शेयर बाजार के जानकारों ने रविवार को बताया कि इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव रहा और वे नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
दरअसल, बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 444.71 अंक यानी 0.51 फीसदी तक गिरा।
विश्लेषकों ने बताया कि इस हफ्ते भारत की नवंबर की थोक महंगाई का डेटा सामने आएगा, जिसपर निवेशकों की नजर रहेगी। खुदरा महंगाई नवंबर में बढ़ कर 0.71 फीसदी पर पहुंच गई। इसके अलावा अमेरिका, यूरोजोन और अन्य जगहों से आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर भी पैनी नजर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार, 12 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 फीसदी चढ़ कर 85,267.66 पर और निफ्टी 148.40 अंक यानी 0.57 फीसदी मजबूत होकर 26,046.95 पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर