राष्ट्रपति पौडेल ने अंतरिम सरकार से संसदीय चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा

14 Dec 2025 19:05:00
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुलाकात


काठमांडू, 14 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम सरकार को प्रतिनिधि सभा के लिए तय की गई 05 मार्च की चुनाव तिथि पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया है।

राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में रविवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का वार्षिक प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए राष्ट्रपति पौडेल ने यह सुझाव दिया। उनके प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि राष्ट्रपति पौडेल ने सरकार को चुनाव प्रभावित न करने वाले सभी कार्य करने की भी सलाह दी है। राष्ट्रपति ने पहले की तुलना में कहीं अधिक सतर्कता और तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश नेपाली सेना सहित सभी सुरक्षा निकायों को दिए।

राष्ट्रपति पौडेल ने वर्तमान परिस्थितियों में उत्पन्न हो चुकी तथा भविष्य में सामने आ सकने वाली सुरक्षा चुनौतियों का आकलन करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से आने वाले दिनों में अपनी जिम्मेदारियों का और अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन करने का विश्वास भी व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0