गुवाहाटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम ने रविवार सुबह शक्तिपीठ कामाख्या धाम में दर्शन कर मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। सुबह-सुबह मंदिर परिसर पहुंचने पर श्रद्धालुओं और प्रशंसकों में उत्सुकता देखने को मिली।
मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोनू निगम शांत भाव से दर्शन करते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि, सोनू निगम शनिवार को असम पहुंचे थे और रविवार काे गुवाहाटी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश