
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गोट इंडिया टूर के दौरान भारत में मिले अपार स्नेह के लिए प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास और यादगार रहा।
अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए मेसी ने कहा, “भारत में इन दिनों आप सभी ने हमें जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। यह हमारे लिए एक अनोखा अनुभव था। दौरा भले ही छोटा और काफी व्यस्त रहा हो, लेकिन जो स्नेह और अपनापन हमें मिला, वह अविश्वसनीय है। हमें पहले से पता था कि यहां हमारे लिए प्यार है, लेकिन इसे करीब से महसूस करना अद्भुत रहा। हम जरूर किसी दिन दोबारा भारत लौटेंगे।”
जय शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप टिकट, साइन की हुई जर्सी और बैट भेंट कीगोट इंडिया टूर के आखिरी चरण में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी को भारत बनाम अमेरिका पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के टिकट भेंट किए। यह कार्यक्रम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद रहे। जय शाह ने मेसी को एक फ्रेम किया हुआ क्रिकेट बैट और टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की। मेसी के साथ मौजूद रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज को भी स्मृति चिन्ह दिए गए।
महिला प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्व भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान ने तीनों मेहमानों को साइन की हुई टी-शर्ट भेंट की।
घने कोहरे के कारण मेसी की चार्टर्ड फ्लाइट दिल्ली पहुंचने में देरी से पहुंची, जिसके बाद वह सीधे द लीला पैलेस होटल पहुंचे और वहां एक निजी मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए।
गोट इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था के कारण कठिन रही थी, जहां भारी भीड़ को संभालना आयोजकों के लिए चुनौती बन गया। इसके बाद हैदराबाद में मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और उप्पल स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स से दर्शकों का अभिवादन किया।
मुंबई में मेसी ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, खेल जगत की हस्तियों, फिल्मी सितारों और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे