
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच फैले भय और दहशत के माहौल पर कड़ी आपत्ति जताई। चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की नालायकी के कारण आज यह स्थिति पंजाब में हुई है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में चुग ने
एनआईए से जांच की मांग करते हुए कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि पंजाब के बच्चों और उनके माता-पिता को डराने के लिए रची गई एक सोची-समझी साज़िश प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
चुग ने सवाल उठाया कि क्या भगवंत मान सरकार अनजाने में आईएसआई जैसी ताक़तों के इशारों पर खेल रही है या फिर वह पंजाब में सक्रिय अराजक तत्वों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है।
चुग ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि गैंगस्टर और माफिया बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं। आए दिन गोलियां चलना और व्यापारियों व आम लोगों को धमकी भरे फिरौती कॉल आना अब सामान्य बात बन चुकी है, जिससे पूरे समाज में डर और असुरक्षा का माहौल है।
उन्होंने कहा कि यह और भी चिंताजनक है कि अब स्कूली बच्चों को दहशत और आतंक का शिकार बनाया जा रहा है, और ये सब ऐसे समय में रहा जब मान सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के खोखले दावे कर रही है।
चुग ने कहा कि यह भगवंत मान सरकार की अमानवीय और आपराधिक विफलता है, जिसकी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गहन और निष्पक्ष जांच बेहद आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी