कबड्डी खिलाड़ी की सरेआम हत्या ने खोली मान सरकार की कानून व्यवस्था की पोल : चुग

16 Dec 2025 19:25:00
भाजपा महासचिव तरुण चुग


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की सरेआम हत्या को पंजाब में फैली अराजकता और कानून व्यवस्था के पूर्ण पतन का प्रतीक बताया। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में तरुण चुग ने कहा कि सरेआम एक खिलाड़ी की हत्या हो जाती है और पूरी मान सरकार मौन साधे बैठी है, जो बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।

चुग ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार के संरक्षण में गैंगस्टर, अपराधी और हथियारबंद गिरोह बेखौफ घूम रहे हैं। जिस पंजाब ने देश को असंख्य खेल प्रतिभाएं दीं, वहीं आज खिलाड़ी सुरक्षित नहीं हैं। यह घटना केवल एक खिलाड़ी की हत्या नहीं, बल्कि पंजाब की खेल प्रतिभा और उसकी पहचान की हत्या है।

तरुण चुग ने कहा कि जिस पंजाब की धरती ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए, उसी धरती पर इस तरह की घटनाएं यह स्पष्ट करती हैं कि आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब में कानून का राज समाप्त हो चुका है और जंगलराज हावी हो गया है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक मंचों पर भी गोलियां चलाने से नहीं डर रहे।

तरुण चुग ने इस जघन्य अपराध की तुरंत, निष्पक्ष और प्रभावी जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब को डर और अराजकता के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता और कानून व्यवस्था बहाल करना मान सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे वह लगातार भागती नजर आ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0