ढाका में बहुमंजिला वेयरहाउस आग में तबाह, चार और इमारतें लपटों से घिरीं

17 Dec 2025 16:32:01
47f9ca5ef1eeb26afc90cb81ed274ff4_379987760.jpg


ढाका, 17 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी के पुराने ढाका के इस्लामबाग इलाके में एक बहुमंजिला वेयरहाउस में आग लग गई। आग से घिरे इस वेयरहाउस के पास कई इमारतें हैं। सबसे पहले जिस वेयरहाउस पर आग लगी, वह पूरी तरह तबाह हो गया।

ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गई हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि आग कम से कम चार दूसरे वेयरहाउस में फैल गई है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी ऑफिसर रोजीना इस्लाम ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0