सांबा, 17 दिसंबर (हि.स.)। सांबा जिले के मानसर के पास बुधवार को एक गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने इलाके में संदिग्ध लोगों को घूमते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को संदिग्धों की गतिविधि के बारे में सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीमें स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचीं।
अधिकारियों ने बताया कि गांव के अंदर और आसपास तीन अज्ञात लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद मानसर और आसपास के इलाकों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को शामिल करते हुए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। किसी भी असामाजिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधि की संभावना को खत्म करने के लिए जंगलों, खेतों, सुनसान सड़कों और अन्य संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह