सिलीगुड़ी पहुंचे संघ प्रमुख भागवत

17 Dec 2025 17:31:00
बागडोगरा हवाई अड्डे से बाहर निकलते संघ प्रमुख मोहन भागवत


सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक डॉ. भागवत गुरुवार-शुक्रवार को यहां आयोजित युवा सम्मेलन और विचार-विमर्श बैठक में भाग लेंगे। डॉ. भागवत आज दोपहर बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

Powered By Sangraha 9.0