हिसार में ‘हिसार गौरव 2.0’ क्लोन बछड़े का जन्म: भैंस अनुसंधान संस्थान की बड़ी सफलता

युगवार्ता    18-Dec-2025
Total Views |
क्लोन झोटा ‘हिसार गौरव 2.0’


क्लोन झोटा ‘हिसार गौरव 2.0’ के साथ वैज्ञानिकों की टीम।


क्लोन झोटा ‘हिसार गौरव 2.0’ के साथ वैज्ञानिकों की टीम।


-वैज्ञानिकों ने किया ‘हिसार गौरव 2.0’ को सार्वजनिक

हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी)

के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। भैंस अनुसंधान संस्थान में ‘हिसार गौरव

2.0’ नाम के क्लोन झोटे का जन्म हुआ। भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गुरुवार

को पहली बार इस बछड़े को सार्वजनिक रूप से दिखाया।

वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बछड़ा प्रोजेनी टेस्टेड टॉप रैंक वाले झोटे (पशु

संख्या 4354) की कोशिकाओं से तैयार किया गया है। यह उपलब्धि वैज्ञानिक रूप से अहम होने

के साथ-साथ देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और उन्नत नस्लों के विकास में भी मददगार साबित

होगी। इसे भारतीय श्वेत क्रांति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना

जा रहा है।

पहला क्लोन झोटा दे चुका 25 हजार सीमन

संस्थान के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने बताया कि इसी डोनर झोटे की कोशिकाओं

से 2015 में पहला क्लोन ‘हिसार गौरव’ तैयार किया गया था। वह आज भी स्वस्थ है और उच्च गुणवत्ता

का सीमन दे रहा है। अब तक इसके जरिए 25 हजार से अधिक सीमन डोज तैयार की जा चुकी हैं,

जिनसे देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 600 बछड़े-बछड़ियां सफलतापूर्वक पैदा हुए हैं।

हिसार गौरव भी इसी कोशिकाओं से बना : डॉ. धमेंद्र

परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ‘हिसार गौरव

2.0’ भी उसी झोटे की कोशिकाओं से विकसित हुआ है। उन्होंने इसके लिए पेरेंटेज की वैज्ञानिक

पुष्टि करवाई, जिससे क्लोन की जैविक सटीकता और विश्वसनीयता प्रमाणित हुई।

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी

डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि किसानों के लिए भी बेहद उपयोगी

है। इस क्लोन से तैयार उच्च गुणवत्ता का सीमन किसानों तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे

श्रेष्ठ जर्मप्लाज्म का तेजी से प्रसार होगा और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसके जरिए स्थानीय और क्षेत्रीय किसान बेहतर बछड़े और अधिक दूध देने वाली भैंसें पा

सकेंगे, जिससे उनकी आय और उत्पादन क्षमता में सुधार होगा।

इस प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकाें का योगदान

इस परियोजना में डॉ. पीएस यादव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. मीति पुनेठा, डॉ.

राकेश शर्मा, डॉ. प्रिया दहिया, मनु मांगल और डॉ. प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान

रहा। संस्थान में आयोजित पंचवर्षीय समीक्षा बैठक (क्यूआरटी) के दौरान चेयरमैन डॉ. होन्नप्पागोल,

जो कर्नाटक पशु चिकित्सा, पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बीदर के पूर्व कुलपति

रह चुके हैं और भारत सरकार में पशुपालन आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं, ने

नवजात क्लोन बछड़े को देखा और वैज्ञानिक टीम के काम की खुलकर प्रशंसा की।

----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Tags