घने कोहरे के कारण मुंबई–वाराणसी एयर इंडिया फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया

19 Dec 2025 13:42:01

भुवनेश्वर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को शुक्रवार को वाराणसी में घने कोहरे और अत्यधिक कम दृश्यता के कारण गंतव्य पर उतरने में असमर्थ होने के बाद एहतियातन भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) की ओर मोड़ दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, विमान ने वाराणसी में उतरने का प्रयास किया था, लेकिन दृश्यता अचानक काफी कम हो जाने के चलते सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। इसके बाद मानक विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उड़ान को भुवनेश्वर की ओर डायवर्ट करने की अनुमति दी, जहां विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

बीपीआईए अधिकारियों ने बताया कि यह लैंडिंग पूरी तरह एहतियाती थी । विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। एयर इंडिया ने विमानन नियमों के अनुसार फंसे यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Powered By Sangraha 9.0