कोरबा ब्रेक : बालको रेंज में हाथी का कहर, घर में घुसकर ग्रामीण को कुचला

19 Dec 2025 09:49:00
मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार 45 वर्ष के रूप में


कोरबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। कोरबा वनमंडल अंतर्गत हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह 5 बजे हाथी के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार, वन परिक्षेत्र बालको का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंदा सिंह अपने घर में सो रहा था, तभी जंगल से भटककर आए एक हाथी ने अचानक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने सो रहे महेंदा सिंह को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कटघोरा वनमंडल में भी बीते दो दिनों के भीतर हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि जिले में मानव–हाथी संघर्ष गंभीर रूप ले चुका है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन विभाग के सामने हाथियों की आवाजाही रोकने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Powered By Sangraha 9.0