बेलारूस में तैनात हुई रूस की नई ‘ओरेशनिक’ मिसाइल, लुकाशेंको का दावा

युगवार्ता    19-Dec-2025
Total Views |
बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन


मीन्स्क, 19 दिसंबर (हि.स.)। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने दावा किया है कि रूस ने अपनी नवीनतम परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘ओरेशनिक’ को बेलारूस में तैनात कर दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी, हालांकि मिसाइलों की संख्या या उनकी तैनाती से जुड़े अन्य तकनीकी विवरण साझा नहीं किए गए।

बेलारूस लंबे समय से मॉस्को का करीबी सहयोगी रहा है। वर्ष 2022 में यूक्रेन पर रूस के व्यापक हमले के दौरान बेलारूस की भूमि का उपयोग सैन्य अभियानों के लिए किया गया था। इसके अलावा, बेलारूस ने रूसी सेना को रसद सहायता, कपड़े और उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं, हालांकि उसने अपने सैनिक सीधे तौर पर युद्ध में नहीं उतारे।

रूस ने पहली बार ‘ओरेशनिक’ मिसाइल का इस्तेमाल नवंबर 2024 में यूक्रेन के दिनीप्रो शहर में एक रक्षा उद्योग से जुड़े ठिकाने पर किया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तब कहा था कि यह हमला यूक्रेन द्वारा अमेरिकी और ब्रिटिश लंबी दूरी की मिसाइलों के रूसी क्षेत्र में उपयोग के जवाब में किया गया।

पुतिन ने इस मिसाइल को रोक पाना असंभव बताते हुए इसकी मारक क्षमता की तुलना परमाणु हथियार से की है। हालांकि, कई सैन्य विशेषज्ञ इन दावों पर सवाल उठा रहे हैं। बेलारूस में इस मिसाइल की तैनाती से क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं और गहरी हो सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags