भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी 20 में 30 रन से हराया, सीरीज 3-1 से जीती

युगवार्ता    19-Dec-2025
Total Views |
तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या


हार्दिक और तिलक के तूफान के बाद, गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

अहमदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)।

भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। धमाकेदार बल्लेबाजी और मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी भारत की जीत की बड़ी वजह रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई, जिसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारियों ने स्कोर को आसमान तक पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ने 73 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाते हुए 63 रन बनाए। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई। अंत में शिवम दुबे ने तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर मजबूत फिनिश दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। नई गेंद से लुंगी एनगिडी ने शुरुआती ओवरों में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन मध्य ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के आगे अफ्रीकी गेंदबाजी बिखर गई।

231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी आक्रामक शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली और पावरप्ले में ही टीम को 67/0 तक पहुंचा दिया। हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैच का रुख पूरी तरह बदल गया। जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक को आउट कर भारत को अहम सफलता दिलाई।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 120/1 से 135/5 पर पहुंच गई। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह और हार्दिक पांड्या ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे के बीच छोटी साझेदारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत 231/5 (20 ओवर): तिलक वर्मा 73, हार्दिक पांड्या 63; कॉर्बिन बॉश 3/44।

दक्षिण अफ्रीका 201/8 (20 ओवर): क्विंटन डी कॉक 65, डेवाल्ड ब्रेविस 31; वरुण चक्रवर्ती 4/53

भारत ने इस जीत के साथ सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags