
माउंट माउंगानुई, 19 दिसंबर (हि.स.)। सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे के शानदार दोहरे शतक (227) की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 110 रन बना लिए हैं, लेकिन वह अब भी 465 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग और जॉन कैंपबेल ने फीकी रोशनी में 23 ओवर संभलकर बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को कोई सफलता नहीं लेने दी। किंग 55 और कैंपबेल 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने सपाट बे ओवल विकेट पर नए गेंद को अच्छे से खेलते हुए तेजी से रन भी बटोरे। किंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 62 गेंदों पर 9 चौके लगाए, जबकि कैंपबेल ने 60 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी की रीढ़ बने डेवोन कॉनवे ने 227 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 316 गेंदों में 28 चौकों की मदद से अपना दूसरा टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया। रचिन रविंद्र ने अंत में आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 72 रन नाबाद बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। एजाज़ पटेल ने भी 30 रन की तेज पारी खेली। इन पारियों के दम पर कप्तान टॉम लैथम ने गेंदबाज़ों को एक घंटे से अधिक समय दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 29 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट लिए। जायडन सील्स और एंडरसन फिलिप ने भी दो-दो विकेट झटके। चोटों से जूझ रही वेस्टइंडीज टीम के लिए यह संघर्षपूर्ण प्रयास रहा। ग्रीव्स ने कहा कि कठिन हालात के बावजूद गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मैच के दौरान वेस्टइंडीज को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। केमार रोच हैमस्ट्रिंग चोट के कारण फिट नहीं हैं और उनके बल्लेबाज़ी करने पर भी संशय है, जबकि शाई होप बीमारी के चलते टीम होटल में ही रहे। कैंपबेल भी दाहिने हाथ में चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे।
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वेस्टइंडीज ने कुछ मौके गंवाए। कवेम हॉज ने कॉनवे को 206 रन पर जीवनदान दिया, जबकि डेरिल मिचेल को भी शुरुआती स्कोर पर कैच छोड़ दिया गया। हालांकि, सील्स की धारदार गेंदबाज़ी ने दोपहर बाद कुछ विकेट दिलाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे