ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पीठ में चोट के कारण दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर

02 Dec 2025 16:17:01
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा


सिडनी, 02 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

पहले टेस्ट के दौरान पर्थ में ख्वाजा पीठ में ऐंठन के कारण दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी करने नहीं उतर सके थे। सोमवार को गाबा में नेट्स के दौरान भी उन्हें असहज महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें मैच से बाहर रखने का फैसला किया गया।

तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा,“यह कठिन है, क्योंकि पिछले मैच के बाद से उन्होंने लगातार अपनी फिटनेस पर काम किया, लेकिन दुर्भाग्य से वे पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए। नेट्स में वे ठीक लग रहे थे, लेकिन शायद उन्हें खुद लगा कि वे खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।”

38 वर्षीय ख्वाजा की जगह किसी नए खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में पर्थ में शानदार 123 रनों की पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड के दोबारा ओपनिंग करने की संभावना मजबूत हो गई है।

बोलैंड ने कहा,“मध्य क्रम को लेकर मैं निश्चित नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि ट्रैविस हेड ही ओपन करेंगे। हमारी टीम की खूबी रही है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाहर होता है, दूसरा खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाता है।”

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद पिछले दो वर्षों में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन लाबुशेन ने सोमवार को स्पष्ट किया कि इस बार वे ऐसा नहीं करेंगे।

ख्वाजा टीम के साथ बने रहेंगे, जिससे अगले महीने अपने 39वें जन्मदिन के बाद भी टेस्ट करियर जारी रखने की उनकी उम्मीदें बरकरार हैं।

दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0