'द राजा साब' में बोमन ईरानी का दमदार लुक आया सामने

02 Dec 2025 13:10:01
बोमन ईरानी - फोटो सोर्स एक्स


भारत की सबसे बड़ी हॉरर–फैंटेसी फिल्म 'द राजा साब' के निर्माताओं ने बोमन ईरानी के जन्मदिन को वाकई एक सिनेमाई उत्सव में बदल दिया। टीम ने इस खास मौके पर अभिनेता का नया लुक पोस्टर रिलीज़ किया, जिसने सोशल मीडिया पर जोरदार हलचल मचा दी और इंडस्ट्री में उत्सुकता को और बढ़ा दिया।

फिल्म में बोमन ईरानी एक साइकेट्रिस्ट, हिप्नोटिस्ट और पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के किरदार में दिखाई देंगे। उनका चरित्र बुद्धि, रहस्य और अलौकिक दुनिया की खोज इन तीनों का अनोखा संगम पेश करता है। जन्मदिन पर जारी किया गया यह स्पेशल पोस्टर फिल्म के मनोवैज्ञानिक पहलू की सबसे मजबूत झलक पेश करता है। गहरे रंगों की पृष्ठभूमि में, हाथ में छड़ी लिए बोमन ईरानी का यह रूप ऐसा लगता है जैसे वह किसी अनदेखी, रहस्यमयी दुनिया की परतों में गहराई तक उतर चुके हों।

मेकर्स ने इस अवसर पर बोमन ईरानी के लिए एक खास संदेश भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, जो हकीकत और अनजाने के बीच खड़ा है… टीम 'द राजा साब' की ओर से बोमन ईरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बोमन ईरानी सर, आने वाला साल शानदार हो।

प्रभास की करिश्माई मौजूदगी और बोमन ईरानी की गहरी, बौद्धिक गंभीरता के साथ 'द राजा साब' अब 2026 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। बोमन का यह बर्थडे पोस्टर फिल्म के रहस्यों की पहली आधिकारिक दस्तक माना जा रहा है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0