डीआरआई ने 10.42 करोड़ रुपये कीमत की 45,984 ई-सिगरेट जब्‍त कीं, 3 गिरफ्तार

02 Dec 2025 16:09:00
डीआरआई के जब्‍त ई-सिगरेट का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 02 दिसंबर (हि.स)। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह पर ई-सिगरेट तस्करी के बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में 10.42 करोड़ रुपये कीमत की 45,984 ई-सिगरेट जब्‍त कीं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने तूतीकोरिन पोर्ट पर 10.41 करोड़ रुपये की बैन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से जुड़े एक बड़े स्मगलिंग ऑपरेशन का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने 27 नवंबर को विशेष जानकारी के आधार पर कि ई-सिगरेट की तस्करी में शामिल एक गैंग ने छाते की आड़ में तूतीकोरिन पोर्ट के जरिए चीन से ई-सिगरेट वाले एक कंटेनर भारत में लाने की योजना को रोका और उसकी जांच की।

मंत्रालय के मुताबिक राजस्व खुफिया विभाग को उस कंटेनर की जांच के दौरान कुछ कार्टन में छातों का माल मिला, जबकि एक बड़े हिस्से में उनके पीछे ई-सिगरेट छिपी हुई मिली। इसमें अलग-अलग फ्लेवर की कुल 45,984 ई-सिगरेट मिली, जिनकी कुल कीमत 10.41 करोड़ रुपये थी, जिसे 4,300 छातों के साथ छिपाई गई थीं, जिनकी कीमत 4.30 लाख रुपये थी। एजेंसी ने उन्हें 27 नवंबर को कस्टम्स एक्ट, 1962 के नियमों के तहत बरामद करके जब्‍त कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0