बिजनौर में जीएसटी इंटेलिजेंस का व्यापारी के घर - गाेदाम पर छापा

02 Dec 2025 17:50:01

बिजनौर, 2 दिसंबर (हि. स.) | केन्द्रीय इंटेलिजेंस जीएसटी ने बिजनौर जिले के चांदपुर शहर में एक प्रमुख व्यापारी के निवास पर आज अचानक पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा है | ये व्यापारी कई खाने पीने की कंपनयों के प्रोडक्ट के होलसेल डीलर हैं और सालाना कराेड़ाें रुपए का व्यवसाय करते हैं। उनका गाेदाम भी घर के एक हिस्से में है।छापे की कार्यवाही देख कर स्थानीय कहीं व्यापारियों ने टीम से बात करने की कोशिश की लेकिन टीम ने जांच से पहले किसी आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया । व्यापारियाें के ज्यादा पूछताछ करने पर टीम के सदस्याें ने बताया कि वे लाेग केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस से है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Powered By Sangraha 9.0