एचपी इंडिया ने लेजर एम-300 सीरीज का किया विस्तार, तीन नए प्रिंटर किए पेश

02 Dec 2025 18:01:00
एचपी इंडिया के लेजर एम300 सीरीज के प्रिंटर का फोटो


नई दिल्‍ली, 02 दिसंबर (हि.स)। कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी एचपी इंडिया ने लेजर एम-300 सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में प्रिंटर के तीन नए मॉडल पेश किए हैं। इस मॉडल में एचपी लेजर 335डीएन की कीमत 24,000 रुपये, लेजर 335डीडब्ल्यू की 25,500 रुपये और एमएफपी 355एचडीएलडब्ल्यू की 37,875 रुपये है।

एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंट कैटेगरी) सतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि भारतीय बाजार में एचपी लेजर 335डीएन, लेजर 335डीडब्ल्यू और एमएफपी 355एचडीएलडब्ल्यू मॉडल के प्रिंटर पेश किए हैं। ये ऑटो-डुप्लेक्स प्रिंटर हैं, जो हाई-वॉल्यूम और हाई-परफॉर्मेंस प्रिंटिंग के लिए डिजाइन किये गए हैं। इस नई रेंज में तेज आउटपुट, कम ऑपरेटिंग लागत और बेहतर दक्षता है। ये नए ऑटो-डुप्लेक्स प्रिंटर भारत के एसबीएम, एंटरप्राइज और प्रिंट शॉप सेगमेंट के लिए एम300 मोनोक्रोम लेजर पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें 20 फीसदी रिसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग किया गया है, जिससे यह भारत के तेजी से विकसित हो रहे किफायती समाधान चाहने वाले व्यवसायों की जरूरतें पूरी होंगी। लेजर एम300 सीरीज प्रिंटर का विस्तार भारतीय व्यवसायों को ऐसी प्रिंट तकनीक देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उत्कृष्ट परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता प्रदान करती है। यह नए मॉडल एसबीएम, प्रिंट शॉप्स और एंटरप्राइजेज को तेजी से बदलती, कनेक्टेड दुनिया में प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0