
मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। कुवैत-हैदराबाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट बम की धमकी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई । विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में भेज दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो के एक विमान को बम की धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया और यहां इसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। कुवैत से उड़ान भरने वाले इस विमान में बम होने की चेतावनी दी गई थी। यह धमकी भरा संदेश एक ई-मेल के जरिए आया और दिल्ली हवाई अड्डे को मिला था।
इसके बाद कुवैत से हैदराबाद से आ रहे इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग ली, जहां फ्लाइट की सुरक्षित लैंड हो चुकी है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हालांकि, इंडिगो की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर