आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्ष पर करारा हमला, कहा एसआईआर राष्ट्रहित में

02 Dec 2025 13:31:00
फोटो


मानसिक संतुलन खाे चुका है विपक्ष-आचार्य प्रमोद कृष्णम् भारत घुसपैठियों, आतंकवादियों और तालिबानियों के लिए नहीं -आचार्य प्रमोद कृष्णम्

संभल , 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने एसआईआर के मामले में विपक्ष के रुख पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्हाेंने कहा कि सच यह है कि विपक्ष भारत को बांग्लादेश बनाना चाहता है लेकिन कभी सफल नहीं हाेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार चुनाव में मिली हार को छिपाने के लिए एसआईआर का मुद्दा उठा रहा है।

संभल के थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र स्थित श्रीकल्कि धाम में एक प्रेस वार्ता में आचार्य कृष्णम् ने कहा कि विपक्ष के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। आचार्य ने एसआईआर को भारत की एकता और लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया। आचार्य ने कहा कि विपक्ष बिहार की हार को पचा नहीं पा रहा है, इसलिए इस मुद्दे को उठा रहा है।

आचार्य कृष्णम् ने सशक्त विपक्ष की वकालत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को गाली देना या सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग को चोर बताना विपक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को एक सशक्त विपक्ष की आवश्यकता है, न कि 'पागल या दिवालिया' विपक्ष की। आचार्य ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस देश को बांग्लादेश बनाना चाहता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर राष्ट्र के हित में है और जो भारतीय है, उसे ही भारत में रहना चाहिए। आचार्य कृष्णम् ने जोर देकर कहा कि भारत की भूमि घुसपैठियों, आतंकवादियों और तालिबानियों के लिए नहीं है। ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर का विरोध किए जाने के सवाल पर आचार्य कृष्णम् ने कहा कि वह आईएसआई, पाकिस्तान और बांग्लादेश की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी बयानबाजी पर नियंत्रण रखने और संभलकर बोलने की सलाह दी, क्योंकि वह एक बड़ी नेता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

Powered By Sangraha 9.0