राष्ट्रपति मुर्मु बुधवार को तिरुवनंतपुरम में नौसेना दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी

02 Dec 2025 18:36:01
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 और 4 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रवास पर रहेंगी। राष्ट्रपति 3 दिसंबर को नौसेना दिवस-2025 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु तिरुवनंतपुरम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन का अवलोकन भी करेंगी, जिसमें नौसेना की सामरिक क्षमता, आधुनिक युद्धक तकनीक और विभिन्न ऑपरेशनल कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नौसेना दिवस हर वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष समारोह 3 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति समारोह का मुख्य आकर्षण होगी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0