रेणुका चौधरी प्रकरण पर कन्नी काट गए राहुल गांधी

02 Dec 2025 14:32:01
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी के सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में कुत्ते को लेकर आने और उनकी विवादित टिप्पणी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि ये वे चीजें हैं जिन पर भारत इन दिनों चर्चा कर रहा है? उस कुत्ते ने क्या किया? क्या यहां कुत्तों की अनुमति नहीं है? शायद यहां पालतू जानवरों की अनुमति नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि कुत्ता प्रकरण पर विवाद बढ़ने पर अपनी सफाई में सांसद रेणुका चौधरी ने कहा था कि सड़क पर एक छोटा पिल्ला स्कूटर और कार की टक्कर के रास्ते में था। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि उसे टक्कर लग जाएगी। इसलिए मैंने उसे उठाया, कार में बिठाया, संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई और कुत्ता भी।” भाजपा ने इसकी आलोचना की थी और संभावित सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0