रामकृष्णन चंदर ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक का संभाला कार्यभार

02 Dec 2025 19:50:01
रामकृष्ण चंदर का फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 02 दिसंबर (हि.स)। रामकृष्ण चंदर ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर कार्यभार संभाला लिया है। चंदर को एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में एक दिसंबर से नियुक्त किया गया है।

बीमा कंपनी ने कहा कि उन्हें भारत सरकार अधिसूचना के तहत प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। चंदर की यह नियुक्ति भारत सरकार की अधिसूचना के बाद हुई है। प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले उन्होंने एलआईसी के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) और निवेश (फ्रंट ऑफिस) विभाग के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया है।

रामकृष्णन चंदर वर्ष 1990 में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एलआईसी में शामिल हुए थे। उन्होंने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, विपणन और पेंशन और समूह योजनाओं के क्षेत्रीय प्रबंधक और अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए एलआईसी की रणनीतिक व्यापार इकाई के कार्यकारी निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर काम किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0