
संभल, 2 दिसंबर (हि.स.)। कल्कि पीठधिश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने विपक्ष पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी के बयानों को आईएसआई एजेंट की भाषा बताया। कृष्णम् ने कहा कि एसआईआर राष्ट्र हित में है और जो भारत में पैदा हुआ है, उसे ही भारत में रहना चाहिए। विपक्ष भारत को बांग्लादेश बनाना चाहता है।
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य कृष्णम् मंगलवार काे उत्तर प्रदेश के जिला संभल के एंचौड़ा कम्बोह में स्थित कल्कि धाम में पत्रकार वार्ता में एसआईआर पर विपक्ष के विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने बताया कि एसआईआर राष्ट्र हित में है और जो भारत में पैदा हुआ है, उसे ही भारत में रहना चाहिए। भारत की भूमि घुसपैठियों, आतंकवादियों और तालिबानियों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मिली हार को छिपाने के लिए एसआईआर का मुद्दा उठाया जा रहा है। आचार्य कृष्णम् ने कहा कि विपक्ष के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एसआईआर भारत की एकता और लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।
आचार्य कृष्णम् ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को गाली देना या सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग को चोर बताना विपक्ष का काम नहीं है। भारत को एक सशक्त विपक्ष की आवश्यकता है, न कि पागल या दिवालिया विपक्ष की। आचार्य ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस देश को बांग्लादेश बनाना चाहता है। ममता बनर्जी के एसआईआर के विरोध करने के सवाल पर आचार्य कृष्णम् ने कहा कि वह आईएसआई, पाकिस्तान और बांग्लादेश की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को अपनी बयानबाजी पर नियंत्रण रखने और संभलकर बोलने की सलाह दी।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar