मुंबई समेत 10 शहरों में रामी ग्रुप ऑफ होटल्स के 38 ठिकानों पर आयकर का छापा

02 Dec 2025 12:16:01

मुंबई, 2 दिसंबर (हि.स.)। आयकर विभाग (आईटी) की टीम मंगलवार सुबह से मुंबई समेत देशभर के 10 शहरों में रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स से जुड़े 38 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग ने इस कार्रवाई की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि आईटी की टीम रामी ग्रुप आफ होटल्स के सांताक्रुज स्थित मुख्यालय और दादर पूर्व स्थित होटल के साथ ग्रुप के मालिक के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई कर चोरी के सिलसिले में की जा रही है। मुंबई सहित देशभर के 10 शहरों के कुल 38 ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू हुई है। इसके अलावा वरदराज मंजप्पा शेट्टी से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक जारी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0