तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टान वावरिंका 2026 के बाद लेंगे संन्यास

20 Dec 2025 08:38:01
स्टान वावरिंका


पेरिस, 20 दिसंबर (हि.स.)। तीन बार के ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन स्टान वावरिंका ने शुक्रवार को घोषणा की कि 2026 सीजन उनका आखिरी पेशेवर टेनिस सत्र होगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए वावरिंका ने कहा कि वह अपने करियर का समापन “सबसे बेहतरीन तरीके” से करना चाहते हैं।

वावरिंका ने लिखा, “हर किताब का एक अंत होता है। अब समय आ गया है कि मैं एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपने करियर का अंतिम अध्याय लिखूं। 2026 मेरा टूर पर आखिरी साल होगा।”

मार्च में 41 वर्ष के होने वाले वावरिंका ने पुरुष टेनिस के स्वर्णिम दौर में अपनी अलग पहचान बनाई, जब रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का दबदबा था। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में फ्रेंच ओपन और 2016 में यूएस ओपन का खिताब जीता।

अपने करियर में वावरिंका ने कुल 16 एटीपी खिताब अपने नाम किए, हालांकि उनका आखिरी खिताब 2017 में जिनेवा में आया था। 2014 में वह विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान तक पहुंचे। हाल के वर्षों में चोटों से जूझने के कारण उनकी रैंकिंग गिरकर 157 हो गई है।

वावरिंका के नाम टूर-स्तरीय 582 जीत दर्ज हैं, जो सक्रिय खिलाड़ियों में चौथी सबसे अधिक हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल गेल मोनफिल्स हैं, जिन्होंने भी अगले साल के अंत में संन्यास लेने की योजना जताई है।

स्विस स्टार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में रोजर फेडरर के साथ युगल में स्वर्ण पदक जीता था और 2014 में स्विट्ज़रलैंड को उसका पहला डेविस कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वावरिंका अपने अंतिम सीजन की शुरुआत पर्थ में होने वाले यूनाइटेड कप से करेंगे, जिसकी शुरुआत 2 जनवरी से होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0