प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सलाह- सरकारी कर्मचारियों हफ्ते में एक दिन पहननी चाहिए पारंपरिक वेशभूषा

21 Dec 2025 13:00:01
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की  सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधि से मुलाकात करती हुई


काठमांडू, 21 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने प्रस्ताव रखा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन पारंपरिक वेशभूषा पहननी चाहिए।

एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि आज कई समाज अपनी पहचान की खोज में हैं। आधुनिकता के नाम पर लोग अपनी मौलिकता भूलते जा रहे हैं। उन्हें यह तक पता नहीं है कि उनकी असली पहचान क्या है, लेकिन हम नेपाली लोगों के पास अपनी विशिष्ट पहचान है।

प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि अपनी विविध और मौलिक संस्कृति तथा परंपरा को संरक्षित करने के लिए सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में एक या दो दिन पारंपरिक पोशाक पहनने की व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृति के भीतर मौजूद कुछ हानिकारक प्रथाओं को समाप्त करते जाना चाहिए, लेकिन अपनी मौलिक परंपराओं और पारंपरिक वेशभूषा को नहीं छोड़ना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0