
काठमांडू, 21 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप आज काठमांडू में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया था।
पिछले वर्ष सात दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक रूप से 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया था। उसी वर्ष सरकार की पहल पर टुंडिखेल में पहली बार इस दिवस का आयोजन किया गया था। इस वर्ष इसका आयोजन शिक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और साधकों ने नेपाल को विश्व की “ध्यान राजधानी” के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया है। विश्व ध्यान दिवस को मान्यता देने का प्रस्ताव पहली बार वर्ष 2014 में प्रस्तुत किया गया था। पिछले वर्ष 7 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नेपाल सहित 18 देशों के समर्थन से प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद इस दिवस को औपचारिक रूप से स्थापित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास