एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षि‍त

22 Dec 2025 11:07:00
एयर इंडिया के विमान का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 22 दिसंबर (हि.स)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई के लिए आज सुबह रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या एआई-887 को कुछ ही मिनट बाद हवा से वापस बुला लिया गया। इस विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई । सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या एआई-887 को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई के लिए अपनी यात्रा बीच में ही रोककर दिल्ली वापस लौटना पड़ा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर से तय समय पर टेकऑफ किया, लेकिन उड़ान भरने के बाद कॉकपिट में तकनीकी खराबी के संकेत दिखे। विमान के पायलट ने सतर्कता दिखाई और वापस लौटने का फैसला लिया।

एयर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रवक्‍ता ने कहा कि फ्लाइट संख्‍या एआई 887 को टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है और इसमें सवार सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0