डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को एआईसीटीई चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

22 Dec 2025 17:41:00
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी नियमित चेयरमैन की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

शिक्षा मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, एआईसीटीई के वर्तमान चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम का कार्यकाल 20 दिसंबर को पूरा होने के बाद उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया, जिसके बाद प्रो. योगेश सिंह को यह अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

प्रो. योगेश सिंह एक प्रख्यात शिक्षाविद और अनुभवी प्रशासक हैं। वे अक्टूबर 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे 2015 से 2021 तक दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के कुलपति रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2014 से 2017 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अब एनएसयूटी), दिल्ली के निदेशक तथा 2011 से 2014 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कुलपति के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

प्रो. योगेश सिंह ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के चेयरपर्सन के रूप में भी कार्य किया है। अगस्त 2023 में उन्हें स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गुणवत्ता आधारित शिक्षण, नवाचार और अनुसंधान के लिए उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0