गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का आईपीओ पहले दिन 1.47 गुना सब्सक्राइब

22 Dec 2025 19:25:00
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 22 दिसंबर (हि.स)। गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। निवेशक इसमें 24 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। पहले दिन ही आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिला। यह बिडिंग के पहले दिन 1.47 गुना सब्सक्राइब हुआ।

स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इश्यू को ऑफर किए गए 1,32,26,880 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 1,94,73,280 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है। खुदरा हिस्सा और गैर-संस्थागत हिस्सा क्रमशः 4.7 और 1.97 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि योग्य संस्थागत निवेशक 0.34 गुना सब्सक्राइब हुए हैं। यह इश्यू खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशक से 100 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने इसका मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 108–114 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसका प्रति शेयर फेस वैल्यू 2 रुपये है।

मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इस आईपीओ से 250.80 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो पूरी तरह से 2.20 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है। आईपीओ का आवंटन 26 दिसंबर को होने की उम्‍मीद है, जबकि सफल आवेदकों को सोमवार, 29 दिसंबर को शेयर मिलने की संभावना है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 30 दिसंबर को सूचीबद्ध होने वाला है।

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी मध्य गुजरात में स्थित क्षेत्रीय हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है, जो मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों की चेन संचालित करती है। इसके अस्पताल इन-हाउस इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सेवाएं और फार्मेसी प्रदान करते हैं, जो इसके मरीजों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0