भारत–न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर

22 Dec 2025 13:16:01
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम में जनसभा को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत–न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने की संयुक्त रूप से घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री लक्सन की मार्च 2025 की भारत यात्रा के दौरान शुरू हुई बातचीत को महज नौ महीनों में पूरा किया जाना दोनों देशों की साझा राजनीतिक इच्छाशक्ति और द्विपक्षीय संबंधों को गहराई देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एफटीए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, बाजार पहुंच को मजबूत करने तथा रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देने में सहायक होगा। साथ ही दोनों देशों के निवेशकों, उद्यमियों, किसानों, एमएसएमई, छात्रों और युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर भी खोलेगा।

दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि इस समझौते से अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होगा और आने वाले 15 वर्षों में न्यूजीलैंड से भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक का निवेश आएगा। उन्होंने खेल, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी स्वागत किया। भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। नेताओं ने एक-दूसरे के संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते को दोनों देशों के संबंधों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मोदी ने एक्स पर कहा, “भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली है। एफटीए अगले पाचं सालों में दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना करने का रास्ता तैयार करता है। भारत न्यूजीलैंड से अलग-अलग सेक्टर में 20 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के निवेश का स्वागत करता है। हमारे प्रतिभाशाली युवा, मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और सुधार-आधारित अर्थव्यवस्था नवाचार और दीर्घकालिक साझेदारी के लिए एक मजबूत नींव देते हैं। इसके साथ ही, हम खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंधों जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी सहयोग को मज़बूत करना जारी रखेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के लिए एक अहम पल, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को जोरदार बढ़ावा मिला है। मेरे दोस्त प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और मैंने कुछ देर पहले ऐतिहासिक भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के पूरा होने के बाद बहुत अच्छी बातचीत की। सिर्फ नौ महीनों में पूरा हुआ यह ऐतिहासिक कदम हमारे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने की मज़बूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और साझा महत्वाकांक्षा को दिखाता है। यह एफटीए बेहतर बाजार पहुंच, ज्यादा निवेश प्रवाह, निवेशकों, उद्यमियों, किसानों, एमएसएमई, छात्रों और युवाओं के लिए कई अवसर सुनिश्चित करता है।”

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0