पंजाब की 18 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम में गिल, अर्शदीप और अभिषेक शामिल

22 Dec 2025 17:02:01
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब की 18 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। इस तिकड़ी के अलावा टीम में प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, रामनदीप सिंह, संवीर सिंह, हरप्रीत बराड़, गुरनूर बराड़ और कृष्ण भगत जैसे खिलाड़ी भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

पिछले सीजन क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब टीम को इस बार एलीट ग्रुप-सी में रखा गया है। पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ करेगा। टीम अपने सभी सात लीग मुकाबले जयपुर में खेलेगी, जबकि लीग चरण का समापन 8 जनवरी को होगा, जो भारत के पहले वनडे मैच से तीन दिन पहले है।

हालांकि, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की उपलब्धता को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 21 जनवरी से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे।

शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन वह वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह टी-20 टीम का हिस्सा हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का आखिरी टी-20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला गया था और इसके बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होगी। इस करीब तीन हफ्ते के अंतराल का इस्तेमाल भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता खेलने में कर सकते हैं।

इससे पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया जा चुका है और दोनों 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक दिल्ली के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी मुंबई की टीम में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों के लिए चुना गया है।

पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलील अरोड़ा (विकेटकीपर), संवीर सिंह, रामनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0