रेल यात्री किराए में बढ़ोतरी पर कांग्रेस हमलावर

22 Dec 2025 13:26:01
कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय कुमार


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद अजय कुमार ने सोमवार को केंद्र सरकार पर रेल यात्री किराए में लगातार बढ़ोतरी पर कहा कि पिछले 10 साल में किराया 107 प्रतिशत तक बढ़ चुका है, जिससे जनता का रेल सफर करना मुश्किल हो गया है।

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अजय कुमार ने कहा कि रेल मंत्री का कहना है कि किराया बढ़ाने से रेलवे को 600 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा लेकिन इसका सीधा बोझ यात्रियों पर पड़ रहा है। मोदी सरकार ने सीनियर सिटिजन को दी गई छूट खत्म कर दी है और खाने की थाली, जो 2014 में 30 रुपये की थी, अब 120 रुपये की हो चुकी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि स्टेशनों पर कार पार्किंग का चार्ज 30 मिनट के बाद 500 रुपये लिया जा रहा है। फरवरी में रेलवे में भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय जनरल क्लास के केवल 17 डिब्बे लगाए गए थे, जिनकी क्षमता 1,700 थी, जबकि सरकार ने 9,600 टिकट बेचे थे।

अजय कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘रील मंत्री’ बताते हुए कहा कि 2024 में सरकार बनने के बाद से दो बार रेल किराया बढ़ाया जा चुका है। सरकार भले ही इसे 1-2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी बताती है लेकिन यात्रियों पर 100-200 रुपये तक का अतिरिक्त भार पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने लंबी दूरी की रेल यात्रा के किराए में आंशिक बढ़ोतरी की है, जो 26 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0