बांग्लादेश की तरह बंगाल में भी हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसाः भाजपा

23 Dec 2025 18:39:00
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा प्रवक्ता


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश की तरह तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा हो रही है।

भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार हो रहे हमलों ने निश्चित रूप से सभी भारतीयों को चिंतित कर दिया है। हिंदू समुदाय पर लक्षित हमलों ने भारत के भीतर हिंदुओं को भी गहरा आहत और क्रोधित किया है। इसके चलते देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और धरने हो रहे हैं। उन्होंने इन घटनाओं की निंदा करते हुए इंडी गठबंधन द्वारा सनातन धर्म के उन्मूलन को अपना आदर्श बनाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस ने हिंदू संगठनों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ क्रूर कार्रवाई की जो निंदनीय है। तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम ने एक निर्वाचन क्षेत्र को मिनी-पाकिस्तान कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल में कई मिनी-पाकिस्तान बनाए जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अगर बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा कर रही है, तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार हिंदुओं के खिलाफ लक्षित कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में राजनीतिक परिस्थितियों की आड़ में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है; उसी तरह पश्चिम बंगाल में भी किसी न किसी मुद्दे के बहाने हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा की जा रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0