केएसएच इंटरनेशनल का शेयर करीब चार फीसदी की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

23 Dec 2025 13:49:00
केएसएच इंटरनेशनल का शेयर करीब चार फीसदी की गिरावट के साथ सूचीबद्ध


नई दिल्‍ली, 23 दिसंबर (हि.स)। ‘मैग्नेट वाइंडिंग’ वायर बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 384 रुपये के मुकाबले करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ मंगलवार को सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 2,437.85 करोड़ रुपये रहा।

केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेंचज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेंचज (एनएसई) दोनों पर शेयर 370 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 3.64 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर यह 7.55 फीसदी की गिरावट के साथ 355 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.81 फीसदी टूटकर 354 रुपये पर आ गया।

केएसएच इंटरनेशनल ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 365-384 रुपये प्रति शेयर तय किया था। महाराष्‍ट्र के पुणे स्थित इस कंपनी का आईपीओ 420 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 290 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।

केएसएच इंटरनेशनल वर्ष 1979 में स्‍थापित देश में मैग्नेट वायर बनाने वाली तीसरी बड़ी कंपनी है, जो निर्यात के मामले में सबसे बड़ी है। यह 'केएसएच' ब्रांड के तहत पावर, रिन्यूएबल्स, रेलवेज, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल्स जैसे सेक्टर्स की ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को माल सप्लाई करती है। यह अमेरिका, जर्मनी, यूएई और जापान समेत 24 देशों को निर्यात भी करती है। महाराष्ट्र के तलोजा और चाकन में तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज है, जबकि अहिल्यानगर के सुपा में एक चौथा प्लांट तैयार हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0