
धार, 23 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में 260 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मोड में बनने वाले मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा महाविद्यालय) का मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रिमोट का बटन दबाकर भूमि पूजन किया। इस मौके पर जिले को स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई विकास कार्यों की सौगात भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट से क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी। इससे लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने इसे भाजपा की जनकल्याणकारी सोच और विकास के संकल्प से जुड़ा कदम बताया। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि अगले महीने जनवरी-2026 में मध्य प्रदेश के कटनी और पन्ना जिले में दो मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा। नड्डा ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मध्य प्रदेश के धार में देश का पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया है। यह सिर्फ एक बिल्डिंग ही नहीं होगी, बल्कि यहां से गांव-गांव में एमबीबीएस डॉक्टर पहुंचेंगे। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके निर्माण से जिले के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज के लिए एक रुपये में 25 एकड़ जमीन दी है। अब गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं हो जाएगा। आदिवासी भाई-बहन यहीं डॉक्टर बनेंगे। नर्स, काम्पाउंडर, पैरामेडिकल स्टाफ तैयार होंगे।उन्होंने कहा कि विगत चार महीनों में धार को विशेष सौगातें मिलीं हैं। यहां देश का पहला पीएम मित्र पार्क स्थापित हुआ है। साथ ही पीपीपी मॉडल से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें मिलीं हैं। जनसुविधाओं के विस्तार के लिए मध्य प्रदेश सरकार निरंतर नवाचार कर रही है। बीते एक वर्ष के भीतर प्रदेश के दो शहरों में मेट्रो रेल सेवा तथा नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही नागरिकों की त्वरित स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का तीव्र गति से विस्तार कर रही है। जन-निजी भागीदारी मॉडल पर स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक व क्रांतिकारी परिवर्तन का आधार बनेंगे। सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं पहुंचाना है। इस अवसर पर भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर