भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नितिन नबीन, रोड शो में उमड़े पार्टी कार्यकर्ता व नेता

23 Dec 2025 16:38:01
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन रोड शो के दौरान


पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नबीन के मंगलवार को पटना पहुंचने पर भव्य रोड शो आयोजित किया गया। पटना हवाई अड्डे के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ यह रोड शो बीरचंद पटेल मार्ग पर राज्य भाजपा कार्यालय के पास मिलर हाई स्कूल मैदान में पूरा हुआ। रोड शो के दौरान करीब छह किमी लम्बा जाम लग गया।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन आज पहली बार पटना पहुंचे तो उनके स्वागत में भाजपा कार्यकर्ता उमड़ पड़े। इसकी वजह से शहर के अधिकांश रोड जाम हो गए। विशेषकर पटना एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों पर करीब 06 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। नितिन नवीन का स्वागत करने एयरपोर्ट जा रहे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय सहित ऋतुराज सिन्हा, संजीव चौरसिया आदि बीच सड़क पर अपने वाहन से उतर गए और वहां से पैदल एयरपोर्ट पहुंचे ।

हवाई अड्डे पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मखाना की माला पहना कर नितिन नवीन का स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर नितिन उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 45 वर्ष की आयु में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने वाले नितिन नबीन के लिए पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान और भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकलने वाला विशाल रोड शो संगठन की ताकत, एकजुटता का परिचायक बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Powered By Sangraha 9.0