
मेलबर्न, 23 दिसंबर (हि.स.)।
ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन चोट के कारण चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 25 वर्षीय ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की दहलीज पर हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि 38 वर्षीय नाथन लियोन को एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट लगी थी। विशेषज्ञ से परामर्श के बाद उनके सर्जरी कराने का फैसला लिया गया है, जिसके चलते वह “लंबे समय” तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
मर्फी को मिली प्राथमिकता
लियोन के विकल्प के तौर पर टॉड मर्फी को मैथ्यू कूनमैन, कोरी रोचिचियोली और अनुभवी लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन पर तरजीह दी गई है। मर्फी अब तक खेले गए सात टेस्ट में 22 विकेट ले चुके हैं, सभी टेस्ट विदेश में रहे हैं। इसके अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शील्ड क्रिकेट में उनके आंकड़े भी प्रभावशाली रहे हैं।
अगर मर्फी एमसीजी टेस्ट खेलते हैं, तो यह 14 साल में पहला मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलिया घरेलू टेस्ट में नाथन लियोन के अलावा किसी अकेले विशेषज्ञ स्पिनर को उतारेगा।
कप्तान कमिंस भी बाहर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि यह फैसला उनके “वर्कलोड मैनेजमेंट प्लान” के तहत लिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ एक बार फिर कप्तानी संभालेंगे।
बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में बदलाव संभव
कमिंस के बाहर होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में एक स्थान खाली हुआ है, जिसके लिए ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन के बीच मुकाबला है। रिचर्डसन हाल ही में कंधे की सर्जरी से लौटे हैं और उनका टेस्ट में खेलना तय नहीं माना जा रहा।
बल्लेबाजी में भी टीम चयन को लेकर मंथन जारी है। उस्मान ख्वाजा ने तीसरे टेस्ट में 82 और 40 रनों की पारियां खेलकर वापसी को मजबूत किया है, जबकि जोश इंग्लिस नंबर 7 पर अभी तक खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।
पिच पर स्पिन की भूमिका
एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने संकेत दिए हैं कि इस बार पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है, जैसा कि हाल ही में शील्ड मैच और भारत के खिलाफ टेस्ट में देखने को मिला था।
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे