घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द, 270 से अधिक में देरी

23 Dec 2025 14:13:00
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 23 दिसंबर (हि.स)। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) पर कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 270 से ज्‍यादा उड़ानों में देरी हुई है। दिन के दौरान छह आगमन और चार प्रस्थान उड़ानें रद्द की गई हैं।

विमानों के उड़ानों के परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार 270 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई और प्रस्थान उड़ानों का औसत विलंब समय 29 मिनट रहा। दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक ‘दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड’ (डायल) के मुताबिक हवाईअड्डे पर दृश्यता में सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ गंतव्यों के लिए उड़ानों के प्रस्थान में देरी हो सकती है।

इंडिगो एयरलाइन ने हवाई पैसेंजर के लिए यात्रा सलाह जारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रयागराज, अयोध्या और पंतनगर में आज सुबह भी ठंडी हवा और घने कोहरे की चपेट में हैं। विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं। एयरलाइन ने आगे कहा कि मौसम ठीक होने के बाद ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे और फ्लाइट्स अपने प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0