गाजा संघर्षविराम के उल्लंघन का इजराइल ने लगाया आरोप, जवाबी कार्रवाई के संकेत

24 Dec 2025 19:53:00

यरुशलम, 24 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में लागू संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हमास को चेतावनी दी है कि इजराइल आवश्यक जवाब देगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब दक्षिणी गाजा के रफाह इलाके में एक विस्फोटक उपकरण की चपेट में आकर इजराइली सेना का एक अधिकारी घायल हो गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमास को अक्टूबर में हुए समझौते की सभी शर्तों का पूरी तरह पालन करना होगा। इस समझौते में गाजा से हमास की सत्ता समाप्त करने, क्षेत्र के निरस्त्रीकरण और कट्टरपंथ समाप्त करने जैसी शर्तें शामिल हैं। बयान में स्पष्ट किया गया कि इजराइल इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और स्थिति के अनुरूप कदम उठाएगा।

इजराइली पक्ष का कहना है कि संघर्षविराम का अंतिम उद्देश्य यह है कि हमास हथियार छोड़े, गाजा के शासन में उसकी कोई भूमिका न रहे और बदले में इजराइली सेनाएं क्षेत्र से बाहर निकलें। हालांकि, इस समझौते के सभी पहलुओं पर दोनों पक्षों में अब भी सहमति नहीं बन पाई है।

हमास पहले ही यह रुख जाहिर कर चुका है कि वह तभी अपने हथियार सौंपेगा जब एक स्वतंत्र फिलीस्तीनी राज्य की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी। दो वर्षों से जारी युद्ध के बाद गाजा बड़े पैमाने पर तबाही का सामना कर रहा है और ऐसे में संघर्षविराम की स्थिरता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बनी हुई है।

ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर यह आशंका बढ़ा दी है कि यदि हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो क्षेत्र में तनाव दोबारा भड़क सकता है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0