
नई दिल्ली/मुंबई, 24 दिसंबर (हि.स)। अडाणी समूह द्वारा प्रवर्तित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) गुरुवार से व्यावसायिक उड़ान परिचालन शुरू करेगा। इससे यात्रा का समय कम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा।
इस निजी हवाईअड्डा परिचालक कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन गुरुवार 25 दिसंबर से शुरू होगा। यहां पहली उड़ान इंडिगो की 6ई 460 सुबह आठ बजे लैंड करेगी, जबकि पहला टेकऑफ सुबह 8.40 बजे हैदराबाद के लिए होगा। ये उड़ान भी इंडिगो की ही 6ई 882 होगी। कंपनी ने बताया कि पहले दिन, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर घरेलू सेवा परिचालन करेंगी।
नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको), जो इस महत्वाकांक्षी विमानन परियोजना को अमल में लाने वाली एजेंसी है, जारी बयान में कहा कि परिचालन के पहले दिन हवाईअड्डे पर 30 ‘एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ (आगमन और प्रस्थान) होंगे। महाराष्ट्र की शहर नियोजन एजेंसी नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने वर्ष 1997 में पहली बार इस हवाई अड्डे के बारे में विचार किया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में नींव रखी थी। इस साल आठ अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 से अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी कंपनी अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास, निर्माण और परिचालन तैयारी की अगुवाई की है, और इसे कम समय में तेजी से निर्माण से चरणबद्ध व्यावसायिक परिचालन तक आगे बढ़ाया है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर