ताइपेई, 24 दिसंबर (हि.स.)। ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग में मंगलवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। ताइवान के मौसम प्रशासन के अनुसार भूकंप की गहराई करीब 11.9 किलोमीटर थी। झटके राजधानी ताइपेई तक महसूस किए गए, जिससे कुछ समय के लिए लोगों में दहशत फैल गई।
हालांकि, अब तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। ताइवान की नेशनल फायर एजेंसी ने भी पुष्टि की है कि भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान या आपात स्थिति की सूचना नहीं मिली है।
दुनिया की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी टीएसएमसी (टीएसएमसी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि द्वीप पर स्थित उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े। कंपनी के अनुसार उत्पादन और संचालन सामान्य रूप से जारी है।
गौरतलब है कि ताइवान दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के संगम क्षेत्र के पास स्थित है, जिस कारण यहां भूकंप की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी, जबकि 1999 में आए 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संभावित आफ्टरशॉक को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय