शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्‍स 121 अंक उछला

24 Dec 2025 10:46:01
शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 24 दिसंबर (हि.स)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144 .16 अंक यानी 0.17 फीसदी उछलकर 85,669 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 26,213.45 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी कायम है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर्स चढ़ें हैं। एनएसई के मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स ऊपर हैं, जबकि आईटी के शयरों में गिरावट है। वहीं, भारतीय मुद्रा रुपया भी शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.51 पर पहुंच गया।

इसके अलावा एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.13 फीसदी ऊपर 4,122 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.093 फीसदी ऊपर 50,460 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.097 फीसदी चढ़कर 25,799 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर 3,929 पर कांरोबार कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्‍स 42.63 अंक यानी 0.050 फीसदी की गिरावट के साथ 85,524.84 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.018 फीसदी बढ़कर 26,177.15 के स्‍तर पर बंद था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0