श्रीराम जन्मभूमि में प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक हाेंगे: चम्पत राय

25 Dec 2025 20:08:01
चम्पत राय


अयोध्या, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिष्ठा द्वादशी का कार्यक्रम 27 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में पांच दिन तक पूजन सम्पन्न होगा। 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक शाम काे पांच दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम में एक नया पथ और सृजित किया गया है। अब कार्यक्रम स्थल अंगद टीला पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ पर चलना होगा।

उक्त जानकारी गुरुवार को ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने एक वीडियो संदेश जारी की दी है। उन्हाेंने बतायाकि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने की द्वितीय वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) की तैयारियां अंतिम रुप में हैं। समारोह स्थल का पूर्व में पूजन हो चुका है। इसी के बाद यहां सम्पन्न होने वाले अनुष्ठानिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल, मंच और साज -सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। अंगद टीला परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेंगे।

उन्हाेंने बताया कि मन्दिर गर्भगृह के धार्मिक आयोजन-श्रीराम अभिषेक, श्रृंगार, भोग एवं प्राकट्य आरती पूर्वाह्न 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर आरती तक चलेंगे। इस धार्मिक आयोजन का दूरदर्शन सजीव प्रसारण करेगा। धार्मिक आयोजनों में शामिल मंडल पूजा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यज्ञ शाला में संपन्न होगी। इस आयोजन के मुख्य आचार्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी जगद्गुरु माधवाचार्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Powered By Sangraha 9.0