राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कर्नाटक हादसे पर जताया शोक, पीएमएनआरएफ से मुआवजे की घोषणा

25 Dec 2025 14:03:00

-प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख, घायल को 50 हजार की आर्थिक मदद

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि चित्रदुर्ग में हुए दुखद बस अग्निकांड से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उपराष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर कहा कि चित्रदुर्ग जिले में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोरलाहट्टू गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर आज तड़के बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक बस की सामने से आ रही एक लॉरी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0