अडानी ग्रुप के नवी मुंबई एयरपोर्ट पर कामर्शियल ऑपरेशन शुरू

25 Dec 2025 21:12:01
फोटो: नवी मुंबई एयरपोर्ट सेरेमोनियल वॉटर कैनन सैल्यूट के साथ शुरु


मुंबई, 25 दिसंबर (हि.स.)। अडानी ग्रुप के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को सुबह से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसका स्वागत सेरेमोनियल वॉटर कैनन सैल्यूट से किया गया। यह जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेटर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि पहले दिन, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर की फ्लाइट्स ने नए मुंबई एयरपोर्ट को देश के नौ शहरों से जोड़ा गया। यात्रियों को सपोर्ट करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए, एयरपोर्ट ने लोकेशन-स्पेसिफिक डिजिटल साइनेज लगाए हैं जो यात्री जिस शहर जा रहा है, उसकी लोकल भाषा में डेस्टिनेशन के नाम दिखाएंगे।

एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड होने के बाद बोलते हुए, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और कहा, यह मुंबई वालों के लिए बहुत गर्व का पल है, और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इस एयरपोर्ट को डेवलप करने का अधिकार मिला है। यह एक बिल्कुल नया एयरपोर्ट है, और हमने इसे वल्र्ड-क्लास एयरपोर्ट बनाने की कोशिश की है। गौतम अडानी ने कहा, मुंबई पिछले 10 सालों से जूझ रहा था। मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट पूरी तरह से जाम था, और इससे एयर ट्रैफिक आसान होगा। यह एयरपोर्ट सभी यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए है। खाने से लेकर कला से लेकर मेहमाननवाज़ी तक, सब कुछ हमारे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी से तैयार किया गया है।

सोशल मीडिया पर रियल-टाइम अपडेट शेयर करते हुए, अडानी ग्रुप ने लिखा, भारतीय एविएशन के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। सालों की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन के बाद, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी पहली फ्लाइट का स्वागत करने के लिए तैयार है।

एयरपोर्ट पहले दिन 15 आउटबाउंड फ्लाइट्स को हैंडल करने वाला है। शुरुआती चरण में, ऑपरेशन 12 घंटे चलेंगे, और इसे बढ़ाकर रोज़ाना 24 उड़ानें 13 डेस्टिनेशन के लिए करने की योजना है। इस चरण में पूरी क्षमता से इस्तेमाल होने पर, यह सुविधा हर घंटे 10 एयरक्राफ्ट मूवमेंट, जिसमें आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं, को संभाल सकती है।

यह प्रोजेक्ट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएमआईए) नाम की एक स्पेशल पर्पस व्हीकल के ज़रिए चरणों में पूरा किया जा रहा है, जिसमें अदानी ग्रुप की 74फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 26फीसदी हिस्सेदारी महाराष्ट्र की सिटी प्लानिंग एजेंसी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास है। पांच-चरणों वाली डेवलपमेंट योजना का पहला चरण 19,650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा हो गया है। लगभग 1,160 हेक्टेयर के एरिया में फैले इस एयरपोर्ट में शुरू में एक सिंगल टर्मिनल और एक रनवे होगा, जिसकी सालाना 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। एक बार जब सभी पांच चरण पूरे हो जाएंगे, तो उम्मीद है कि यह एयरपोर्ट सालाना 90 मिलियन यात्रियों को सेवा देगा, जिसे डेडिकेटेड कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट लिंक का सपोर्ट मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0